रविवार, 15 सितंबर 2019

आयुष्मान की ड्रीमगर्ल ने तोड़े कई रिकॉर्ड

मुंबई। आयुष्मान खुराना और नुसरत भरुचा स्टारर फिल्म ड्रीमगर्ल को सिनेमाघरों में धमाकेदार ओपनिंग मिली। ​फिल्म ने पहले दिन 10.5 करोड़ की कमाई की है। फिल्म ड्रीम गर्ल की ओपनिंग डे की कमाई ने कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। यह फिल्म आयुष्मान के कॅरियर की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म है। इस फिल्म से आयुष्मान ने अपनी ही फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर फिल्म ड्रीम गर्ल का ओपनिंग डे कलेक्शन शेयर किया है। साथ ही तरण आर्दश ने आयुष्मान की अन्य फिल्मों के पहले दिन का कलेक्शन शेयर किया और बताया कि ड्रीम गर्ल ने पहले 10.5 करोड़ की कमाई की जो आयुष्मान की अब तक फिल्मों में सबसे ज्यादा है।


ड्रीम गर्ल (2019)- 10.5 करोड़, बधाई हो (2018)- 7.35 करोड़, आर्टिकल 15 (2019)- 5.02 करोड़, शुभ मंगल सावधान (2017)- 2.71 करोड़, अंधाधुन (2018)- 2.70 करोड़, बरेली की बर्फी (2017)- 2.42 करोड़।


बता दें कि फिल्म ड्रीम गर्ल में आयुष्मान खुराना एक ऐसे लड़के का किरदार निभा रहे हैं, जो लड़कियों की आवाज में दूसरे पुरुषों से बात करता है। आयुष्मान पैसों की तंगी के चलते अपने टैलेंट का इस्तेमाल करता है और कॉल सेंटर में 'पूजा' बनकर काम करने लगता है। राज शांडिल्य के निर्देशन में बनीं यह फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...