रविवार, 1 सितंबर 2019

आयोग का मतदाता सत्यापन कार्यक्रम

नई दिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम अनुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि एक जनवरी 2020 के तहत मतदाता सत्यापन कार्यक्रम (ईवीपी) चलाया जाना है। जिले में रविवार सुबह 11 बजे जिला निर्वाचन कार्यालय सहित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय और जिले के सभी मतदान केन्द्रों में बूथ लेवल अधिकारियों के माध्यम से मतदाता सत्यापन के लिए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। साथ ही हेल्पडेस्क 07722-232129 एवं 1950 की स्थापना भी जिले में की गई है। गौरतलब है कि यह कार्यक्रम 15 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। इस दौरान मतदाता सूची का निर्माण आम मतदाता स्वयं करेंगे, जिसके तहत् वे नाम में संशोधन, परिवर्धन एवं विलोपन की कार्रवाई कर सकते हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...