सोमवार, 16 सितंबर 2019

आवारा सांडों की एसडीएम से शिकायत

गाजियाबाद। मोदीनगर तहसील पर शहजादपुर गांव के लोगों ने डी.पी सिंह मोदीनगर एसडीएम का घेराव किया ।ओर गांव के लोगों सांडो को लेकर अपनी समस्या रखी ओर फिर दिव्यांग उमेश की आर्थिक सहायता की मांग भी की लेकिन डी.पी सिंह एसडीएम ने गांव के लोगों को समझा बुझाकर ग्राम पंचायत सदस्य विकास यादव को आश्वासन दिया हैं।की वह दो दिन बाद नगरनिगम की टीम द्वारा उन सांडो को पकड़वा देगें।लेकिन आर्थिक सहायता के बारे में कुछ नहीं कहा ग्राम पंचायत सदस्य विकास यादव ने कहा वह डी.एम सहाब से गुजारिश करेंगे की दिव्यांग उमेश के परिवार वालों की सहायता भी की जायें क्योंकि उमेश की पत्नी भी दिव्यांग हैं।ओर दो छोटी छोटी बेटियाँ भी हैं। केवल उमेश ही कामने वाला बंदा हैं।घर में लेकिन अब वह रीड् की हड्डी टुटने के कारण इस काबिल नहीं रहा वह कुछ अपने परिवार के लिए कर सके।ओर अभी वैसे भी जी.टी.बी दिल्ली अस्पताल में उमेश जिंदगी ओर मौत से लड़ रहा हैं ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...