रुद्रपुर (महानाद)। पुलिस ने एटीएम से नोट चुराने वाले 8 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
आपको बता दें कि प्रभारी निरीक्षक रुद्रपुर द्वारा थाना क्षेत्र में अभियान के तहत संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग हेतु पुलिस टीम को थाना क्षेत्र में गस्त हेतु भेजा गया था, इसी क्रम में रविवार को पुलिस टीम द्वारा ब्लाॅक रोड पर कार संख्या यूपी 44 एएफ 8338 से पाँच संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ पर उनके पास से विभिन्न बैंकों के अत्यधिक संख्या में एटीएम कार्ड तथा रूपये बरामद हुये। सख्ती से पूछताछ पर उनके द्वारा बताया गया कि वह लोग थाना चकेरी जनपद कानपुर से अपने अन्य साथियों के साथ यहाँ आये है तथा एटीएम मशीनों को हैक करके उनमें रखे रूपये निकाल लेते है । पाँचों अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि उनके अन्य तीन साथी एटीएम मशीन से पैसा निकालने गये हैं, जिनकों पुलिस पार्टी द्वारा फ्लाई ओवर काशीपुर रोड के नीचे से 02 मोटरसाईकिलों सहित गिरफ्तार किया गया। उनके पास से भी अत्यधिक मात्रा में एटीएम कार्ड एवं रुपये बरामद हये।
विस्तृत पूछताछ पर अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि वह कानपुर से अपने रिश्तेदारों तथा दोस्तों से उनके एटीएम कार्ड 3,000 रूपये में किराये पर लाते हैं तथा यहा पुरानी एटीएम मशीनों में जाकर उसमें से पैसा निकालने की प्रक्रिया करते हैं, जैसे ही मशीन से पैसा निकलना शुरू होता है उसी समय तीन बीप की आवाज के बाद यह cancil बटन दबा देते हैं तथा नोट निकलने वाले स्थान के मुँह में हाथ फंसा देते है जिससे पैसा तो बाहर आ जाता है परन्तु लेन – देन आहरण रद्द हो जाता है । इस प्रक्रिया में पैसा खाते में debit हो जाता है फिर इनके द्वारा complaint करके पैसा वापस अपने account में credit करा लिया जाता है। जिससे यह एक बारी में करीब 10, 000/- रूपये एटीएम मशीन से एक साथ निकाल लेते हैं ।
पूछताछ पर इनके द्वारा यह बात भी बतायी गयी कि पिछले 15 दिनों में इनके द्वारा एटीएम मशीन से करीब एक करोड़ रूपया निकाला जा चुका है । गहन पूछताछ करने पर अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि अपने रिश्तेदारों तथा दोस्तों को कुछ पैसों का लालच देकर उनके बैंकों के एटीएम कार्ड से बैंकों की एटीएम मशीनों को हैक करके भिन्न भिन्न बैकों को आर्थिक क्षति पहुँच। कर अपने महंगे महंगे शौक पूरे किये जाते हैं ।
इन सभी आठो अभियुक्तों के विरूद्ध थाना रुद्रपुर में एफआईआर नं. 491/19 धारा 420/380/411 भादवि व 41/102 सीआरपीसी बनाम किशन आदि पंजीकृत किया गया है । अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी से आम जनमानस में पुलिस के प्रति असीम विश्वास पैदा हुआ है तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र जगतराम जोशी द्वारा 5, 000/- तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिन्दरजीत सिंह द्वारा 2, 500/- रूपये के नकद पुरूष्कार से पुरूष्कृत किया गया है।
पकड़े गये अभियुक्तगणों के नाम –
1 – किशन कश्यप पुत्र लालमन कश्यप निवासी न्यू विमान नगर, थाना चकेरी, जनपद कानपुर ( उम्र – 24 वर्ष )
2 – राहुल कनौजिया पुत्र कमलेश कनौजिया निवासी 351 रामादेवी चैराहा, थाना चकेरी जनपद, कानपुर ( उम्र – 21 वर्ष )
3 – जीतू यादव उर्फ आनन्द यादव पुत्र सिघू स्वरूप यादव निवासी रामादेवी, टटियन जनाका, थाना चकेरी कानपुर ( उम्र – 22वर्ष) 4 – रवि कुमार पुत्र पुत्र स्व0 सुरेश कुमार निवासी अमलीपुर थाना चकेरी जनपद कानपुर ( उम्र – 19 वर्ष )
5 – आशीष उर्फ अमन पुत्र कृष्ण कुमार निवासी 195 सेंगर चैराहा , श्यामनगर, थाना चकेरी कानपुर (उम्र – 27 वर्ष )
6 – रोहित पुत्र शंकर निवासी फ्रैन्ड कालोनी, दुर्गानगर, थाना चकेरी कानपुर ( उम्र – 24 वर्ष )
7 – रविकान्त यादव पुत्र सतेन्द्र सिंह यादव निवासी न्यू विमान नगर, थाना चकेरी, जनपद कानपुर ( उम्र – 24 वर्ष)
8 – शिवम तिवारी पुत्र आनन्द तिवारी निवासी तुलसीनगर थाना चकेरी जनपद कानपुर (उम्र – 23 वर्ष )
अभियुक्तगणों से बरामदगी –
1 – भिन्न – भिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड – 61 अदद
2 – एक कार, दो मोटर साईकिल, 1,36,000 नकद।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कैलाश चन्द्र भट्ट , कोतवाली रूद्रपुर, उ0नि0 विपिन चन्द्र जोशी कोतवाली रूद्रपर, ललित मोहन रावल कोतवाली रूद्रपुर, का0 कुलदीप सिंह , कोतवाली रूद्रपुर, भूपेन्द्र सिंह कोतवाली रूद्रपुर, गणेश प्रसाद पाण्डे कोतवाली रूद्रपुर, संतोष कुमार एस0ओ0जी0 रूद्रपुर शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.