बुधवार, 18 सितंबर 2019

आईआईएमटी मे फायरिंग, 3 छात्र घायल

मेरठ। मेरठ के गंगानगर क्षेत्र में स्थित आईआईएमटी यूनिवर्सिटी में बुधवार को दर्जन भर हथियार लैस लड़कों ने कैंपस के भीतर ताबड़तोड़ फायरिंग की। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। बताया गया कि हमले में तीन छात्र घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मौके पर है।  
जानकारी के अनुसार रजपुरा गांव के आधा दर्जन तमंचों से लेस युवक बुधवार दोपहर आईआईएमटी विश्वविद्यालय परिसर में घुस गए और पत्रकारिता विभाग के द्वितीय वर्ष के छात्रों को कॉलेज के अंदर पहले जमकर पीटा और फिर ताबड़तोड़ फायरिंग की। सूचना मिलते ही गंगानगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। हमले में पत्रकारिता विभाग के तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। 
उधर कैंपस में फायरिंग की सूचना मिलते ही गेट पर तैनात बाउंसरो ने यूनिवर्सिटी का मुख्य गेट बंद कर दिया। इस दौरान बाउंसरों ने मीडियाकर्मियों से गाली-गलौज की।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...