चंडीगढ। जबसे नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू हुआ है लोग चालान की रकम सुन सुनकर चकरा जा रहे हैं। लेकिन एक खतरों का खिलाड़ी ऐसा भी है जिसने चालान करवाने का रिकार्ड बना दिया है।
दरअसल चंडीगढ़ के सेक्टर-39 में रहने वाले संजू को 26 जुलाई को ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक रुल तोड़ने पर 300 रुपये के जुर्माने का चालान किया था। जब संजू का चालान चंडीगढ़ डिस्ट्रिक कोर्ट पहुंचा तो पता चला कि उनकी मोटरसाइकिल के कुल 189 चालान बाकी हैं। इतना सुनकर संजू के होश ही उड़ गए।खास बात ये है कि उन्होंने डेढ़ साल पहले मोटरसाइकिल खरीदी और दो साल पहले उनके चालान कट गए। संजू ने बताया कि 189 चालान के बारे में जानकारी मिलते ही मैं हैरान रह गया। मैं बहुत ही सावधानी और सतर्कता से गाड़ी चलाता हूं। मुझे समझ ही नहीं आ रहा कि मेरे खिलाफ इतने सारे चालान कैसे हो गए जबकि मुझे उनकी जानकारी ही नहीं है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.