कार में झगड़े के बाद दबाया गला, आरोपी बोला- बहन का परिवार बचाने के लिए किया कत्ल
लखनऊ । पारा स्थित रीयल एस्टेट कंपनी अमित इन्फ्रा हाइट्स प्राइवेट लिमिटेड में काम करने वाली युवती की हत्या के आरोपियों ने रेप की बात से इन्कार किया है। उनका कहना है कि कार में युवती से लेन-देन को लेकर कहासुनी के बाद उसका गला दबा दिया गया।
मौत के बाद उसका शव रायबरेली के हरचंदपुर में नदी में फेंककर सभी आरोपी निश्चिंत होकर बैठे रहे। पुलिस ने सर्विलांस से जानकारी जुटाने के बाद मामले का खुलासा किया। इंस्पेक्टर त्रिलोकी सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी गुड्डू यादव और दरोगा के बेटे अजय यादव को जेल भेज दिया गया है।संजय व अवधेश यादव की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। इंस्पेक्टर ने बताया कि गुड्डू यादव और अजय यादव ने बताया कि वह युवती से कमीशन के रुपयों का मामला सेटल करना चाहते थे, इसलिए उसे कार में बैठाया था।गुड्डू और अवधेश कार की पिछली सीट पर बैठे थे जबकि अजय कार चला रहा था। गुड्डू का कहना है कि बाराबिरवा से उन्होंने युवती को अपनी कार में बैठाया और आगे चल पड़े। रास्ते में अवधेश ने रुपये के लेन-देन को लेकर बातचीत की, लेकिन युवती जिद पर अड़ी रही जिस पर मामला गरमा गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.