स्मार्ट सिटी के साथ मिलकर शहर के प्रतिभावन युवा उद्यमी अपने आईडिया को लाएंगे धरातल पर
ग्वालियर ! शहर के ऐसे प्रगतिशील युवा जिनके पास बेहतर आईडियाज तो हैं लेकिन आर्थिक एवं अन्य अभावों के कारण वह स्वयं को खडा नहीं कर पा रहे हैं उनके लिए ग्वालियर स्मार्ट सिटी काॅपोरेशन द्वारा एक अनूठी पहल की जा रही है जिसमें प्रतिभावान युवा अपना कैरियर बनाने के लिए स्वयं का बिजनिस प्रारंभ करने के लिए अपने आइडियाज एवं सुझाव यहां शेयर कर सकते हैं। उनके बेहतर सुझावों को स्मार्ट सिटी द्वारा धरातल पर उतारने के लिए हर संभव मदद की जाएगी। इसी उददेश्य को लेकर शनिवार को सिटी सेंटर स्थित बाल भवन सभागार में अटल इंक्युबेशन सेंटर, भोपाल और ड्रीम हैचर इंक्युबेशन सेंटर ग्वालियर द्वारा स्मार्ट सिटी के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय आई 4 समिट का आयोजन किया गया।
ग्वालियर स्मार्ट सिटी के सीईओ श्री महीप तेजस्वी ने एक दिवसीय आई 4 समिट को संबोधित करते हुए युवाओं को बताया कि केन्द्र सरकार के नीति आयोग से संबद्व अटल इंक्युबेशन मिशन के अंतर्गत ग्वालियर शहर में युवा एवं प्रतिभावान उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ग्वालियर स्मार्ट सिटी इंक्युबेशन परियोजना “ड्रीम हैचर” योजना के माध्यम से अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अपनायेगी। जिससे युवा अपने खुद के आइडियाज को धरातल पर उतार सकंे और अपने कैरियर स्टार्टअप कर सकें, युवाओं के इस सपने को साकार करने में ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा हरसंभव मदद की जायेगी।
सीईओ श्री तेजस्वी ने युवा उद्यमियों को संबोधित करते हुये कहा कि उनके द्वारा जो उत्पाद या आईडियाज पर काम किया जा रहा है, वह न केवल उच्च मापदंड का होना चाहिये बल्कि उसे मार्केट में बेहतर तरीके से पेश भी किया जाना चाहिये, तभी मार्केट में उसे लोगों द्वारा पसंद किया जायेगा।
इस समिट में 150 से अधिक लोगों ने अपनी सहभागिता की। समिट में स्मार्ट सिटी अधिकारियों व उद्यमिता जगत में पहचान बना चुके व्यक्तियों द्वारा स्टार्टअप के बारे में परिचर्चा की गई और युवा उद्यमियों की जिज्ञासाओं का भी समाधान किया गया। समिट में अपने अपने क्षेत्र में स्थापित उद्यमी मुस्कान ड्रीम के सीईओ श्री अभिषेक दूबे और रिकूटी डाट काँम के को फाउंडर श्री अवधेश सोलंकी विशेष रुप से उपस्थित थे। जिन्होने युवा किस प्रकार अपने उद्यम को स्थापित कर सकते हैं, उसके बारे में विस्तार से बताया और समिट में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के सवालों का जबाब दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.