बदायूं। उसावा नगर पंचायत के गोदाम से खाद वितरित की जा रही हैं।किसानों के चेहरे खिल उठे जो ₹340 की प्रति बोरी दी जा रही थी। वह आज ₹270 में मिल रही है।लोग अपनी नॉमिनी अपना आधार कार्ड लेकर और खाद का लाभ ले रहे हैं। लंबी कतारें लगी लाइनों की खाद की हो रही मारामारी।
वहीं शाहजहांपुर कलां तहसील क्षेत्र के ग्रामीण गांव में 320 -₹300 में दी जा रही हैं यूरिया खाद। शासन-प्रशासन चुप बैठा है।कोई कार्रवाई नहीं हो रही हैं। शाहजहांपुर क्षेत्र में ज्यादा ध्यान दिया जाए। क्योंकि यह शहीदों की नगरी है। यहां किसान की हो रही मारामारी गन्नों की फसलों को काफी प्रभाव पड़ रहा है। जो यूरिया खाद न मिलने के कारण किसानों की खेती बर्बाद हो रही है। लाइसेंस धारी कर रहे अपनी मनमानी। बिना लाइसेंस के कई जगह खाद की जा रही वितरित। फुटकर दुकानों पर जो कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.