सोमवार, 19 अगस्त 2019

विमान में लगी आग की इमरजेंसी लैंडिंग

दिल्ली से जयपुर जा रही एयर इंडिया फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, विमान में लगी आग


नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली में एयर इंडिया अलायंस विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। एहतियातन तौर पर यात्रियों को वहां से सुरक्षित रुप से निकाला गया। फ्लाइट दिल्ली से जयपुर के लिए उड़ान भर रही थी। लेकिन कुछ समय बाद इस विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। अधिकारियों के मुताबिक विमान के पहिए में कोई समस्या आ गई थी जिसके बाद इसे वापस दिल्ली में उतार लिया गया।


सूत्रों के मुताबिक विमान में किसी प्रकार की आगजनी की कोई रिपोर्ट नहीं है। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर कर लिया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर फायर टेंडर्स और अन्य उपाय किए जा रहे हैं। बताया जाता है कि आईजीआई एयरपोर्ट से उड़ान भरने के तुरंत बाद ही विमान के इंजन में आग लगी गई जिसके बाद विमान की वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग कराई गई। घटना आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 की है। आईजीआई एयरपोर्ट की तरफ से जारी आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक विमान के लैंडिंग गियर में कुछ तकनीकी समस्या आ जाने के कारण ऐसा करना पड़ा। जानकारी के मुताबिक सभी 63 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...