उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के आदेशो का पारदर्शिता से नही किया जा रहा पालन
झाँसी। जनपद कस्बा चिरगांव ब्लॉक अधिकारी ग्राम पंचायत अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रो का भृमण नही किये जाने पर ग्रामीण क्षेत्रो की समस्याओ का समांधान नही हो पा रहा है। उदाहरण ग्राम ध्वानी ओपरा मॉर्ग की सडक सन 2014 से क्षत विक्षत बढे बढे गड्ढे छात्र एव छात्राओं को विधालय आने जाने में हो रही परेशानी ऐसा ही पच्चरगड़ ध्वानी बाबरगढ़ आदि ग्रामीण क्षेत्रो बनवाये गये। हरिजन आदिवासी आवास की शिकायत जिलाधिकारी झाँसी में धरना प्रदर्शन के उपरान्त सरपंच द्वारा आदिवासियों पर दबाब बनाकर राजीनामा हस्ताक्षर कॉपी शासन को भेज दी गयी। ब्लॉक अधिकारी पंचायत अधिकारी सरपंच एव सचिव द्वारा किया गया। भृष्ठाचार कि जांच होनी चाहिए इन आवासों की जांच सुनिश्चित करवाई जाये। दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही कर इनके खातों से रिकवरी वसूल की जाये। वर्तमान भाजापा पार्टी एव उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के कार्यो की पारदर्शिता को ब्लॉक अधिकारी सभी जांचे दबाने का कार्य कर रहे है। सन 2017-18-19 में जिस-जिस प्रधान एव सचिव द्वारा करवाये गये कार्यो की एक गुप्त जांच करवाये जाने की आवाश्यकता है। उत्तर प्रदेश शासन का पैसा किस किस मद में खर्च किया गया है। जिस मद में खर्च किया गया उस कार्य की मानक गुडवत्ता एव उस कार्य का उपयोग क्षेत्र की जनताको मिल रहा है कि नही। चिरगांव ब्लॉक से वितरण की जाने वाली धनराशि की एक खुफिया विभाग द्वारा जांच टीम गठित की जाए।जो राष्ट्रहित देशहित जनहित किसानहित में हितकर होगी।
उमेश शर्मा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.