मंगलवार, 20 अगस्त 2019

विद्युत निगम कर्मचारियों ने किया धरना प्रदर्शन

विद्युत निगम के खिलाफ कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन


औरैया। उप्र राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन के निर्देशानुसार पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत जनपद के सभी अवर अभियंताओं ने सर्किल कार्यालय पर ध्यानाकर्षण सभा का आयोजन किया। इसमें जिले के सभी अवर अभियंताओं ने शामिल होकर कार्य बहिष्कार किया।
संगठन के जिला सचिव जेई नरेंद्र गौतम ने बताया कि केंद्रीय नेतृत्व के घोषित कार्यक्रम के तहत पांच अगस्त से शुरू हुए आंदोलन में 13 उपकेंद्रों पर तैनात व अन्य अवर अभियंता नियमित ड्यूटी के समय काली पट्टी बांधकर कार्य करते हुए विरोध प्रकट कर रहे हैं। सोमवार को सर्किल कार्यालय में सभा कर विद्युत निगम की नीतियों का विरोध जताया। उन्होंने बताया कि निगम मुख्यालय के 24 घंटे विद्युत आपूर्ति के आदेश में सबसे ज्यादा परेशानियां हम लोगों को ही उठानी पड़ती हैं। विद्युत चोरी रोकने, राजस्व वसूली, आपूर्ति बाधित होने पर उपभोक्ताओं का सामना करना पड़ता है। आए दिन मारपीट की घटनाएं होती हैं। इसके बाद भी उन पर दबाव डालकर उत्पीड़न किया जाता है। ऐसी स्थिति में उनसे जोर जबरदस्ती कर गलत कार्य कराए जाते हैं। इसे लेकर प्रत्येक कार्य दिवस में सायं पांच बजे से अगले दिन सुबह नौ बजे तक एवं अवकाश के दिनों में पूरे समय विभागीय सीयूजी मोबाइल फोन बंद रखेंगे और विभागीय कार्यों से विरत रहेंगे। उक्त समय में यदि कोई औद्योगिक अशांति एवं जनाक्रोश उत्पन्न होता है तो उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी उच्चाधिकारियों की होगी। सभी ने उच्चाधिकारियों से उनका शोषण बंद करने और उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की है। उन्होंने समस्याओं का तत्काल समाधान न करने पर आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी। इस मौके पर शिवदत्त, विजय सिंह, ज्ञान प्रकाश, सुभाष चंद्र यादव, विवेक खरे, प्रदीप कुमार सहित सभी 13 उपकेंद्रों के अवर अभियंता मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...