मंगलवार, 6 अगस्त 2019

थाना प्रभारी ने पेश की मिसाल:पुलिस

बुलन्दशहर। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर द्वारा भारी वर्षा में आमजन की मदद कर दिया मानवता का परिचय, कि '' पुलिस हमेशा आपके साथ है''आज काला आम, अंसारी रोड़ स्थित शर्मा इण्टर कॉलेज के सामने एक नीम का पेड भारी वर्षा होने के कारण गिर गया। जिसके नीचे खड़ी तीन ई-रिक्शा दब गयी तथा उनके चालक भी दब गये। सूचना मिलने पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर श्रीमती अरूणा राय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची और स्वयं सरकारी गाड़ी से उतरकर अपने हमराहियों एवं राहगीरों के सहयोग से ई-रिक्शा चालको को पेड़ के नीचे से सकुशल निकाला गया। क्षतिग्रस्त हालत में तीनों ई-रिक्शा को भी निकाला गया, पेड़ को सड़क से हटवाया गया। जिससे मार्ग बाधित न हो। उसी समय प्रभारी निरीक्षक को दूसरी सूचना प्राप्त हुई कि साठा रोड़ भूतेश्वर मन्दिर की तरफ एक गाड़ी को किसी अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मार दी गयी है। इस सूचना पर भी तत्काल प्रभारी निरीक्षक पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंची।देखा कि एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हालत में सड़क के बीच में खड़ी है जिससे मार्ग बाधित हो रहा था। प्रभारी निरीक्षक द्वारा स्वयं बारिश में ही गाड़ी से उतरकर अपने सहायक कर्मियों के सहयोग से सड़क के बीच खड़ी गाड़ी को धकेलकर सड़क किनारे किया गया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर श्रीमती अरूणा राय के इस सराहनीय कार्य की प्रत्यक्षदर्शियों एवं जनमानस द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने लोगों से मुलाकात कर, समस्याएं सुनीं

सीएम ने लोगों से मुलाकात कर, समस्याएं सुनीं  संदीप मिश्र  गोरखपुर। कड़ाके की ठंड के बावजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को जनता दर्श...