गुरुवार, 8 अगस्त 2019

तीन राष्ट्रभक्त विभूतियों का सम्मान

संवाददाता -अभय कुमार मिश्रा


सीतापुर। राज्य सभा के बाद लोकसभा से भी धारा 370 को हटाने का संकल्प पारित होने के बाद आज सीतापुर नगर में तीन विभूतियों का सम्मान किया गया, पूर्व विधायक भरत त्रिपाठी द्वारा पूर्व सांसद जनार्दन प्रसाद मिश्र, उमाकान्त मिश्रा, संतोष पाण्डेय का माल्यार्पण व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मान व अभिनंदन किया गया। बताते चले कि धारा 370 के विरोध में तत्कालीन भाजपा के वरिष्ठ राष्टीय नेता डॉ मुरली मनोहर जोशी के नेतृत्व में एकता यात्रा निकाली गई थी जिसके अन्तर्गत 26 जनवरी 1992 को मुरली मनोहर जोशी द्वारा श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराकर यात्रा का समापन करना था, तब उस यात्रा में शामिल होने के लिए सीतापुर जिले से भी एक बस में सवार होकर लोग गए थे, वैसे तो सीतापुर से उस यात्रा में भाग लेने वाले अन्य भी कई लोग थे लेकिन सीतापुर नगर से मात्र 5 लोग ही उस बस में सवार होकर जम्मू पहुँचे थे जिनमें जनार्दन प्रसाद मिश्र , उमाकान्त मिश्र , प्रकाश नाथ मेहरोत्रा, श्याम जीत जायसवाल एवं सन्तोष पाण्डेय सीतापुर नगर से थे। सीतापुर नगर के भाजपा व विचार परिवार के लिए ये दुर्भाग्य की बात है कि आज धारा 370 के हटने की खुशी देखने व सुनने के लिए इन पांच नामों में श्यामजीत व प्रकाश मेहरोत्रा अब दिवंगत हो चुके हैं काश वे अगर जीवित होते तो वे भी ये शुभ दिन जरूर देखते!और गर्व महसूस करते खैर आज वे दोनों भले ही हमारे बीच मे नहीं हैं लेकिन स्वर्ग में उनकी आत्मा जरूर प्रसन्न हुई होगी। सीतापुर नगर के ये तीन राष्ट्रभक्त आज धारा 370 के हटने बाद गर्व की अनुभूति कर रहें हैं सरकार के इस ऐतिहासिक कदम का एक ओर सभी स्वागत कर रहे हैं,तो दूसरी ओर पूर्व विधायक भरत त्रिपाठी ने इन तीनो का अभिनंदन व सम्मानित किया। बातचीत में श्री जनार्दन मिश्र धारा 370 को हटाने के पल को ऐतिहासिक व अपने जीवन का सुखद दिन बताते है वे कहते है कि ये मुद्दा मेरे लिए राममन्दिर से भी बड़ा है मोदी और अमित शाह ने वो करके दिखा दिया जिसका लोग 50 साल से इंतजार कर रहे थे। एकता यात्रा में शामिल होने गए उमाकान्त मिश्र पुराने क्षणों को याद कर बताते हैं कि हम 5 लोग सीतापुर से एक बस में सवार होकर जम्मू गए थे जिसका 400 रुपया एक यात्री का शुल्क भी निर्धारित था वे कहते है कि जब हम लोगों की बस लुधियाना बार्डर क्रॉस कर रही थी तब हम लोगों की बस के आगे मुरादाबाद जिले की एक बस चल रही थी उस पर आतंक वादियों ने गोलियां बरसा दी थी जिसमें 1 कार्यकर्ता की मौत व दो गम्भीर रूप से घायल हो गए थे, पार्टी इस धारा को हटाने के लिए काफी लम्बे समय से संघर्ष कर रही थी आज मोदी जी ने ये शुभ दिन देश के सामने दिया है जिसका मुझे भी बहुत गर्व है। फिलहाल ये तीनों विचारनिष्ठ अपने आप को भाजपा से जुड़े होने को लेकर बहुत ही गौरवान्वित महूसस कर रहें है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

क्रिकेटर चोपड़ा ने 'बीसीसीआई' पर सवाल उठाएं

क्रिकेटर चोपड़ा ने 'बीसीसीआई' पर सवाल उठाएं  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने युजवेंद्र चहल को लेकर बीसीसीआई प...