रविवार, 18 अगस्त 2019

तान्या देओल ने करीना को जड़ा थप्पड़

मुंबई । सनी देओल की रवैया के बारे में तो आप जानते ही हैं। सनी देओल ने हमेशा ऐसी फिल्में की है। जिनमें उन का दबंग अंदाज देखने को मिलता है। लेकिन अब धीरे-धीरे सनी देओल की फिल्मी पर्दे से दूरी बनती जा रही है क्योंकि उनकी उम्र भी काफी ज्यादा हो गई है। उनको अच्छी फिल्में ऑफर नहीं हो रही लेकिन सनी देओल जैसा ही रवैया उनके खानदान में भी है।


दरअसल आप बॉबी देओल की पत्नी तान्या देओल को तो जानते होंगे। तान्या देओल अपने पति बॉबी देओल से ज्यादा सुर्खियों में रहती हैं। लेकिन सन 2001 में आने वाले एक ऐसी घटना को अंजाम दे दिया। जिससे कम ही लोग रूबरू होंगे। 2001 में बॉबी देओल अपनी अजनबी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। जिसमें उनके अपोजिट करीना कपूर काम कर रही थीं।शूटिंग पर बॉबी देओल के साथ उनकी पत्नी तान्या देओल और करीना कपूर के साथ उनकी मां बबीता जाया करती थीं। करीना कपूर की मां बबीता ने किसी बात के चलते बॉबी देओल को भला बुरा कह दिया और यह सब कुछ तान्या देओल को अच्छा नहीं लगा। इसलिए उन्होंने बबीता पर भी कुछ कमेंट कर दिया और यह सब कुछ करीना कपूर सहन नहीं कर पाईं और उन्होंने अपनी मां का पक्ष लिया।और इसी बात के चलते करीना कपूर और तान्या देओल के बीच बहस होने लगी और तान्या देओल ने करीना कपूर को जोरदार थप्पड़ मार दिया। यह मामला गर्म पड़ता इसी बीच अक्षय कुमार ने दोनों का बीच बचाव किया। लेकिन इस झगड़े को तान्या देओल ने माफी मांग कर शांत कर दिया। लेकिन आज भी करीना कपूर उस घटना को बुरे सपने की तरह सोचती होंगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...