शनिवार, 24 अगस्त 2019

सुधी छिपकली घणे मच्छर खावै:दुष्‍यंत

हिसार। हिसार में जेजेपी-बसपा की प्रदेश कार्यकारणी की मीटिंग के दौरान दुष्यंत चौटाला ने सीएम मनोहर लाल का निशाने पर लेते हुए गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, 'हरियाणा में कहावत है कि 'सुधी छिपकली घणे माछर खावै' मुख्यमंत्री खट्टर ने सारा हरियाणा जला डाला। दंगो में हरियाणा के कितने लोगों को मरवा दिए। फिर भी शराफत का चोला।'वहीं मीटिंग के दौरान दुष्यंत कहा कि जब साथ चलने और साथ निभाने की बात हो तो सीटों के नम्बर नहीं देखे जाते। कोई विधानसभा सीट जेजेपी-बसपा किसी के भी हिस्से में आए लेकिन मजबूत साथियों के साथ अन्याय नहीं होगा। जजपा- बसपा के मजबूत रिश्ते में हम मजबूत साथी देने और लेने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि अगर जेजेपी-बसपा गठबंधन का शीर्ष नेतृत्व मुख्यमंत्री का पद किसी अनुसूचित जाति या पिछड़े वर्ग या बसपा के किसी नेता को देने का फैसला करता है, तो खुशी होगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने लोगों से मुलाकात कर, समस्याएं सुनीं

सीएम ने लोगों से मुलाकात कर, समस्याएं सुनीं  संदीप मिश्र  गोरखपुर। कड़ाके की ठंड के बावजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को जनता दर्श...