बुधवार, 7 अगस्त 2019

स्टेडियम में प्रैक्टिस के दौरान मारी गोली

स्टेडियम में प्रैक्टिस के दौरान खिलाड़ी को मारी गोली


सहारनपुर । उत्तर प्रदेश के सहारनपुर नगर में राष्ट्रीय प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे एक खिलाड़ी को गोली मार दी गई। खिलाड़ी पर हमला उस वक्त किया गया, जब वह स्टेडियम में प्रेक्टिस कर रहा था। करीब आधा दर्जन हमलावरों ने इस वारदात को अंजाम दिया। खिलाड़ी को दो गोली लगी। गंभीर हालत के चलते उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है।


घटना सहारनपुर के थाना सदर बाजार क्षेत्र की है। जहां अम्बेडकर स्टेडियम में पंत विहार निवासी 24 वर्षीय यश प्रताप सिंह हैमर थ्रो और डिस्क थ्रो की प्रेक्टिस करने आते थे। वह राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने की तैयारी कर रहे थे। मंगलवार को भी वह स्टेडियम में प्रेक्टिस कर रहे थे।तभी सफारी कार में सवार होकर करीब आधा दर्जन युवक स्टेडियम पहुंचे और यश पर हमला बोल दिया। यश उनसे बचने के लिए भागा लेकिन उन लोगों ने यश को निशाना बनाकर गोली चला दी। गोली सीधे यश के सीने में लगी और वह गिर पड़ा। बदमाश वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...