नई दिल्ली। अबू धाबीः पीएम मोदी यूएइ के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ जाएद' से नवाजे गए। क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जाएद अल नाह्यान ने किया सम्मानित। दोनों देशों के बीच कई द्विपक्षीय मसलों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी बात हुई। क्राउन प्रिंस ने प्रधानमंत्री मोदी को युएइ सरकार की ओर से सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ जायद' दिया।
मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में वित्त मंत्री का पदभार संभाल चुके और भाजपा के वरिष्ठ नेता अरूण जेटली का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। उन्होंने दिल्ली के एम्स अस्पताल में अपनी आखिरी सांसे ली। उनके निधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूएई से फोनकर दिवंगत अरुण जेटली के परिवार वालों से बात की। पीएम मोदी ने अरुण जेटली की पत्नी और उनके बेटे से बात की और संवेदना जाहिर की है। बता दें कि पीएम मोदी इस वक्त विदेश के दौरे पर हैं। रिपोर्ट के मुताबिक जेटली के परिवार ने प्रधानमंत्री से अपील की है कि वे अपना विदेश दौरा रद्द ना करें। पीएम ने ट्वीट कर अरुण जेटली के निधन पर गहरा दुख जाहिर किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.