शनिवार, 3 अगस्त 2019

शौचालयों का घोटाला खोलेगा सरकार की पोल

अमरोहा ! 9700 नए शौचालय निर्माण एवं निर्माण घोटाले की जांच को लेकर प्रशासन को सचिन चौधरी ने भूख हड़ताल के दूसरे दिन प्रशासन को सोमवार शाम तक की चेतावनी दी।


अमरोहा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ चुके एवं पिछले साल दिसंबर माह में शौचालय निर्माण में हुई धांधली की जाँच की मांग को लेकर अमरोहा कलेक्ट्रेट में भूख हड़ताल करने वाले सचिन चौधरी ने एक बार पुनः भूख हड़ताल शुरू कर दी है। सचिन चौधरी ने भूख हड़ताल के दूसरे दिन प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि मुझे शासन प्रशासन की ओर से 27 दिसम्बर 2019 को 9700 नए शौचालय निर्माण का लिखित में पत्र देकर मेरी भूख हड़ताल को स्थागित करवाया गया था मगर आज 6 महीने बीत जाने के बाद भी न तो जनपद अमरोहा में पात्र परिवारों के घरों में शौचालयों का निर्माण हुआ है न ही शौचालय निर्माण में हुई धांधली की जांच हुई है ये हाल तो शासन प्रशासन का जब है तब मैंने सारे सबूत प्रशासन को जांच के लिए सौंप दिए थे उलटा मुख्य विकास अधिकारी के वहां से जांच की फ़ाइलों को गायब तक कर दिया गया है। मेरे ज्ञापन की इंट्री तक उनके दस्तावेजों में नहीं है। सचिन ने बताया कि मैं सोमवार शाम तक जनपद अमरोहा में शौचालय निर्माण एवं शौचालय निर्माण की धांधली जांच नहीं होती है तो मंगलवार से पूरे अमरोहा जनपद में इस भूख हड़ताल को एक बड़े जन आंदोलन में बदल दिया जाएगा, अकेले अमरोहा जनपद में शौचालय निर्माण को लेकर करोड़ों रुपए का घोटाला हुआ है। सरकार ने आनन फानन में मोदी जी को खुश करने के लिए जनपद को खुले में शौच मुक्त (ODF) घोषित कर दिया था। भूख हड़ताल स्थल पर समर्थन दूसरे दिन भी अलग-2 सामाजिक संस्थाओं के मौजिज लोग मौजूद रहे:- दिनेश कुमार, यासीन अंसारी, यासिर अंसारी, लोकेश भिवानी, मासूम नबी, सरदार इंद्रजीत सिंह, ओमकार कटारिया, मिराजुल जफर, सदीक अहमद , फैज आलम, यशपाल आदि।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...