रविवार, 4 अगस्त 2019

शराब ना पिलाने पर चाकू मारकर हत्या

सलाउद्दीन
वाराणसी।।आदम पुर थाना अंतर्गत गोलगड्डा स्तिथ पुराने मॉल गोदाम में देर रात नशे में धुत अभियुक्त पीर मोहम्मद ने संजय राम पुत्र बहादुर राम उम्र 25 को शराब न पिलाने पर चाक़ू से मारकर हत्या कर दिया।आपको बता दे की संजय राम मंडुवाडीह डोम बस्ती में रहता है जो पेशे से सफाई कर्मी है।बीती रात संजय ने अपने साले को छोड़ने गोलगड्डा मालगोदाम आया हुआ था,वहीं उसकी मुलाकात अपने ही मित्र रवि से हो गयी।जिसके बाद दोनों साथ में बैठकर शराब पिया,पिने के बाद रवि वहां से चला गया।उसके बाद पीर मोहम्मद नामक व्यक्ति संजय के पास आया और बोला की मुझे शराब पिलाओ संजय का शराब पिलाने से इंकार करने पर नशे में धुत पीर मोहम्मद ने चाक़ू निकाल संजय राम पर कई वार किए जिससे संजय राम वही लहूलुहान होकर गिर पड़ा।मौके पर पहुंची आदमपुर फैंटम ने संजय राम को लेकर वाराणसी मंडलीय अस्पताल पहुंचे  जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।इसकी सुचना जब संजय राम के घर वालों को मिली तो घर में कोहराम मच गया।संजय के तीन बच्चे शाहीदा तीन वर्ष,बादल ढाई वर्ष व प्रीती 9 माह की है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...