सोमवार, 12 अगस्त 2019

शराब कारोबारी के यहां 26 लाख की चोरी

शराब कारोबारी के घर में 26 लाख की चोरी


कानपुर । कानपुर दक्षिण गुजैनी में रविवार शाम बेटे की जन्मदिन मनाने गए शराब कारोबारी के घर में घुसे चोरों ने ताला तोड़कर नगदी जेवर समेत 26 लाख का माल पार कर दिया देर रात पार्टी मना कर जब वह घर लौटे तो  अलमारी व लॉकर के टूटे ताले देखकर घटना की जानकारी हुई


 डीबीएस कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष व शराब और लोहा कारोबारी विष्णु गोपाल गुप्ता  गुजैनी ई ब्लॉक   मैं रहते हैं  रविवार को उनके बेटे आयांश का जन्मदिन था जिसके चलते वह रात करीब 8:00 बजे पत्नी शिखा वह दोनों बेटों के संग पार्टी मनाने बाहर गए हुए थे इसी का फायदा उठाकर छत के रास्ते से घर में घुसे चोरों ने ताले तोड़कर अलमारी वाला  लॉकर तोड़कर लाखों  का नगदी जेवरात व अन्य कीमती सामान पार कर दिया वह घर लौटे तो जैसे ही ऊपर पहुंचे तो घर में सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था इसी पर पूरे परिवार के होश उड़ गए उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी मौके पर  इंस्पेक्टर संजीव मिश्रा फॉरेंसिक की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कारोबारी से पूछताछ की विष्णु गोपाल गुप्ता ने बताया कि चोर 20 लाख के  जेवरात  6 . 20  लाख की नगदी  समेत करीब 26 लाख का माल पार कर ले गए पीड़ित कारोबारी ने चोरी की तहरीर दी है इस पर इंस्पेक्टर ने बताया रिपोर्ट दर्ज कर  कार्यवाही की जा रही है मौके से चोर का स्वीट  ब्रो लिखा हुआ एक ब्रेसलेट भी मिला है


आकाश श्रीवास्तव संवाददाता


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...