शनिवार, 10 अगस्त 2019

शहर में फैली अफवाह, लोगों में दहशत

शहर मे फैली अफवाह लोगों मे दहशत 


फिरोजाबाद । शहर मे इस समय बच्चा चोरों की अफवाह से हड़कंप मचा हुआ हे हर जगह कोई कहता हे फला जगह से बच्चा गायब हे तो कोई अन्य जगह बताता हे जबकि ऐसी कोई बात नही हे प्रशासन को इस पर तुरंत स्पष्टीकरण देना चाहिये एवम इस प्रकार की अफवाह फेलाने वालो पर कार्यवाही करनी चाहिये सोशल मीडिया पर एक बीडीओ वाइरल हो रहा हे जिसके कारण लोगों मे भय व्याप्त हे इस तरह के विडिओ वाइरल करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जरूरत हे


फ़िरोज़ाबाद बच्चा चोरी को लेकर हो रहे निर्दोष पर पिटाई के मामले में पुलिस ने की एडवाइजरी जारी,एसएसपी ने लोगो से अपील की किसी अफवाहों में न पड़े,और न ही कोई गलत पोस्ट डाले,गौरतलब है फ़िरोज़ाबाद में पिछले 3 दिनों से बच्चा चोर गिरोह पर लोगो मे अफवाह फेल रही है,और शक के आधार पर भीड़ किसी को भी पीट रही है,पुलिस ने साफ किया मारपीट करने वाले लोगो पर होगी सख्त करवाई


संवाददाता रिहान अली


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...