गुरुवार, 8 अगस्त 2019

सीओ ने की जनता से अपील:शामली

नितिन चौहान


शामली-कैराना। आगामी त्योहार ईद उलअज़ाह (बकरीद) 15 अगस्त ,श्रावण सोमवार और रक्षाबंधन को लेकर कोतवाली में हुई शांति समिति की बैठक नगर पालिका व बिजली विभाग को दिए दिशा निर्देश। पानी बिजली तथा सफाई के रहेंगे पुख्ता इंतजाम। सीओ कैराना राजेश कुमार तिवारी ने कहा है कि सुरक्षा के मद्देनजर सभी संभ्रांत लोगों से अपील की गई है कि भाईचारा बनाकर त्योहारों का आनंद ले । बुद्धवार को कैराना कोतवाली पर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता सीओ कैराना राजेश कुमार तिवारी ने की। बैठक में नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों से आए गणमान्य लोगों ने भाग लिया तथा अपनी अपनी समस्याओं से अवगत कराया। लोगों की समस्या को लेकर सीओ कैराना ने नागरिकों के विचार साझा किये। तथा त्योहारो को शांति पूरवक मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि कुर्बानी खुले में या सार्वजनिक स्थानों पर न करें और कुर्बानी के जानवरों के बचे अवशेष रोड पर या गली में ना फैंके। वही उन्होंने कहा कि नगर में विभिन्न स्थानों पर गढ्ढे बनाने का काम जल्द शुरू किया जा रहा है। उन गढ्ढडों का लाभ उठाएंगे तो गंदगी नहीं फैले गी। इस अवसर पर सी ओ कैराना राजेश कुमार तिवारी, इंस्पेक्टर राम भवन सिंह, एसआई अजय कसाना, एसआई सुरेन्द्र सिंह तथा नगर के सभासद शगुन मित्तल, सभासद राशिद कुरेशी, डाक्टर सत्यपाल कश्यप, डाक्टर परवेज बांकर आदि गणमान्य लोग मोजूद रहे। वहीं बैठक में बिजली विभाग तथा नगर पालिका परिषद् कैराना से कोई भी अधिकारी व कर्मचारियों के ने आने से चर्चा का विषय बना रहा। सीओ कैराना राजेश कुमार तिवारी ने कहा कि त्योहार को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जायेंगे। जो बैठक में शामिल होने के लिए आये हैं में उनसे कहना चाहता हूं कि वह किसी भी तरह की घटना परेशानी को लेकर तुरंत सम्पर्क करें तथा पुलिस का सहयोग करें।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

क्रिकेटर चोपड़ा ने 'बीसीसीआई' पर सवाल उठाएं

क्रिकेटर चोपड़ा ने 'बीसीसीआई' पर सवाल उठाएं  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने युजवेंद्र चहल को लेकर बीसीसीआई प...