गाजियाबाद ! मसूरी थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने 24 जुलाई को सरियों से भरे ट्रक की लूट में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
मसूरी पुलिस ने शनिवार सुबह मुखबिर की सूचना पर सरिया लूटने वाले बदमाशों व खरीदारों सहित पेरीफेरल रोड के पास जल निगम रोड पर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है गिरफ्तार बदमाशों से घटना में प्रयुक्त कार वह लूटा गया करीब 25 टन सरिया दो तमंचा 315 बोर मय कारतूस बरामद किए गए हैं।गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ में बताया 24 जुलाई की रात में इन्होंने रेकी के बाद ट्रक को लूटा था जिसे पेरिफरल हाईवे के पास जल निगम रोड पर खाली कर दिया था और ट्रक को ग्रेटर नोएडा में छोड़कर आ गए थे।बदमाशों ने सरिया का सौदा गिरफ्तार संदीप व जरीफ को 8 लाख में बेचने में कर दिया था ! गिरफ्तार बदमाशों के नाम रियाजउद्दीन पुत्र मुस्ताक निवासी कैला भट्टा गाजियाबाद, आफताब पुत्र दीन मोहम्मद निवासी डासना, संदीप पुत्र देशराज निवासी वसुंधरा गाजियाबाद, जरीफ पुत्र अजमेरी निवासी दयालपुर दिल्ली है।प्रेस वार्ता में एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया 24 जुलाई को गाजियाबाद से सरियों से भरा एक ट्रक हरियाणा के रोहतक के लिए चला था ट्रक जैसे ही पेरिफेरल हाईवे पर चला पीछे से आए कार सवार बदमाशों ने ट्रक को ओवरटेक कर रोक लिया और चालक को बंधक बनाकर कार की डिग्गी में बांधकर डाल दिया जिसे बाद में गौतम बुध नगर क्षेत्र में बांध कर फेंक दिया और ट्रक लेकर फरार हो गए बाद में खाली ट्रक ईकोटेक थाना क्षेत्र के भाटी गोल चक्कर के पास खड़ा मिला था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.