रविवार, 25 अगस्त 2019

सरकारो का नहीं संस्कारों का संबंध:मोदी

बहरीन में पीएम मोदी बोले- हमारा संबंध सरकारों का नहीं संस्कारों का


बहरीन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपनी तीन देशों की यात्रा के तहत यूएई से बहरीन पहुंचे। यहां पर पीएम मोदी का भव्‍य स्‍वागत किया गया। मोदी-मोदी के नारे लगे। बहरीन के नेशनल स्टेडियम में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें लग रहा है कि वे भारत के ही किसी हिस्‍से में हैं। यहां आने में किसी भारतीय प्रधानमंत्री को ज्यादा ही समय लगा है। हालांकि उन्होंने कहा कि पहली बार बहरीन की यात्रा करने का सौभाग्य मुझे मिला है।पीएम मोदी ने कहा कि भले ही उनकी यात्रा प्रधानमंत्री के तौर पर है, लेकिन उनका उद्देशय वहां बसे भारतीयों से मिलना है। उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास पांच हजार साल पुराने रिश्तों को 21वीं सदी की ताजगी और आधुनिकता की तरफ ले जाना है। भारत के विकास में आपका योगदान प्रशंसनीय है। आपकी मेहनत भारत में रह रहे अपनों के भी काम आ रही है। बहरीन से हमारे संबेध व्यापार और कारोबार के तो रहे हैं। इससे बढ़कर मानवीयता, संवेदनाओं, संस्कृति और मूल्यों के रहे हैं।


उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि बहरीन में भी शीघ्र ही रूपे कार्ड से आप लेनदेन कर पाएंगे। आज यहां पर रूपे कार्ड के इस्तेमल के लिए एमओयू साइन किया गया है। हमारा इरादा है कि रूपे कार्ड के जरिये आपको भारत में अपने घर पैसे भेजने की सुविधा मिले। अब आप बहरीन कह सकेंगे कि - पे विद रूपे ।"पीएम मोदी ने बहरीन में बसे भारतीयों को कहा कि वे बहरीन वासियों को भारत आने का न्यौता दें।


पीएम मोदी ने पूर्व वित्त मंत्री के निधन पर भी शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वह एक गहरा दुख दिल में दबाकर बोल रहे हैं। पीएम मोदी ने अरुण जेटली को श्रद्धांजलि दी। मोदी ने रूंधे गले से कहा कि एक तरफ मैं कर्तव्य से बंधा हुआ हूं और दूसरी तरफ भावना से।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'साक्षरता एवं जागरूकता' शिविर का आयोजन

'साक्षरता एवं जागरूकता' शिविर का आयोजन  गणेश साहू  कौशाम्बी। दिनांक 27 नवंबर 2024 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्त्वावधान में वि...