बुधवार, 7 अगस्त 2019

संस्था ने फौजियों को भेजी राखी

गाजियाबाद-लोनी। आज सनातन धर्म बालिका इंटर कालेज सरधना में पढ़ने वाली 1200 बहनो द्वारा बनाई गई राखियां सहयोग संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजेन्द्र त्यागी के नेतृत्व में बॉर्डर पर तैनात फौजी भाइयो के लिए दी गयी। इस अवसर पर स्कूल की संस्था के कोषाध्यक्ष मदन बंसल और प्रधानाचार्य वंदना मित्तल ने संस्था के अध्यक्ष को प्रतीक चिन्ह ओर तिलक कर अभिनन्दन किया । संस्था के कार्यो की सराहना की। कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष मेरठ अजय त्यागी ,अनुज त्यागी अनमोल चोहान ,गिरजेश तोमर ,सचिन पांडे स्कूल की शिक्षिका रेणु चौधरी ,स्वेता वर्मा ,वैशाली जैन अंकित कुमार ,आकांक्षा सैनी ,अम्रित सिरोही ,डॉली ,अदीबा,तनु शर्मा ,तनु सोम समेत हजारो बच्चे उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'महाकुंभ' के प्रथम स्नान की शुभकामनाएं दी

'महाकुंभ' के प्रथम स्नान की शुभकामनाएं दी  बृजेश केसरवानी  लखनऊ/प्रयागराज। विश्व के सबसे विशाल आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक समागम '...