अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। बरसात से चारों तरफ जलजमाव की समस्या बनी हुई है ।जिससे जन जीवन प्रभावित हो रहा है। इसी के चलते दिल्ली सहारनपुर रोड स्थित बलराम नगर में जलजमाव की समस्या के कारण आवागमन मे जनता को बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड रहा हैं । जनता की पीड़ा को देखते हुए मानव कल्याण सेवा संस्था और उनके सहयोगियों ने लोनी तिराहे से लेकर बलराम नगर तक के गड्ढे मुक्त करने के लिए जो अभियान चलाया है, सडक को गडे मुक्त करने का कार्य किया है। इस मौके पर रवि शर्मा, सुमित धामा, सुशील कुमार सोनू बंसल, मोनू कमांडो ,मनोज कौशिक, शंकर दयाल बृजेश चौधरी आदि लोग के द्वारा मुहिम में जुड़कर गड्ढा मुक्त अभियान में अपने तन-मन का योगदान दिया। इस मुहिम को आगे चलाने के लिए उन्होंने अपनी सहमति जताई। अभियान रोज गड्ढा मुक्त करने में और जोरदार तरीके से चलेगा। अभी तो शुरुआत है पूरा रोड अभी बाकी है। मैं आवाहन करता हूं लोनी की 15 लाख की आबादी में आओ इस मुहिम से जुड़ कर, इसमें अपना योगदान दें। गड्ढा मुक्त कर उन बहन भाइयों को जो इस रास्ते से गुजरते हैं। चोटिल होने से बचाएं और उन हादसों में जो गड्ढे दावत दे रहे हैं। उनका इंतजार ना करते हुए जल्दी से जल्दी इन्हे भरने का काम करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.