सोमवार, 26 अगस्त 2019

संस्था के सभी कार्य जमीनी स्तर पर होंगे

गाजियाबाद। समाजसेवी मानव उत्थान वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में लोनी,अंकुर विहार स्थित कार्यालय पर नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद शरीफ की अध्यक्षता में आयोजित वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि लाल सिंह पूर्व जिला सत्र न्यायाधीश के अतिरिक्त संस्था की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष- धनवंती जगत, अधिवक्ता- शिवम देवल दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष, नीरज देवी- राष्ट्रीय सहसंयोजक, डॉ भरत सिंह- मेरठ मंडल अध्यक्ष, रामनरेश- मेरठ मंडल उपाध्यक्ष, मोहम्मद जब्बार- उपाध्यक्ष उत्तर पूर्वी दिल्ली, राष्ट्रीय सचिव- अब्दुल कादिर, राष्ट्रीय महासचिव- प्रिया मसीह, सहित संस्था के सदस्य उपस्थित रहे। अब्दुल कादिर के कुशल संचालन में पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश लाल सिंह ने कहा- कोई भी संस्था तभी कामयाबी की डगर पर सफलता से आगे बढ़ती है। जब उसके सभी कार्यकर्ता निष्पक्ष रहकर अपने दायित्व का निर्वाह करें। अब्दुल कादिर- राष्ट्रीय सचिव ने कहा- हमारे समाज के लगभग 90प्रतिशत लोगों की सोच होती है कि हमें संस्था से जुड़ने पर मिलेगा क्या ?, मैं ऐसे ही लोगों से निवेदन करना चाहता हूं कि अपनी सोच बदलिए दुनिया अपने आप बदल जाएगी। वहीं उपस्थित अधिवक्ता तथा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष- शिवम देवल ने कहा हमारा लक्ष्य उर्जा से ओतप्रोत वह युवा वर्ग है जो किसी भी लक्ष्य को भेद सकता है, मेरा मानना यदि किसी लक्ष्य को पाना है तो जमीनी स्तर पर हमें कार्य करना होगा क्योंकि जो दिखता है वही बिकता है। उपस्थित सदस्य और पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद शरीफ ने कहा- हमारा लक्ष्य तभी पूर्ण होगा जब हम हो या आप हर जगह क्षेत्र हो राज्य शहर हो या ग्राम, सभी जगह हमारी संस्था के कार्यालय और प्रशिक्षण केंद्र संचालित होते जमीनी स्तर पर दिखाई देंगे, और यह सब तभी संभव होगा जब हम ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे। इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।


राजेंद्र सोनी


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की  कविता गर्ग  मुंबई। भोजपुरी सिनेमा की बोल्ड अदाकारा नम्रता मल्ला ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर ...