शनिवार, 17 अगस्त 2019

समर्पित जन-स्वास्थ्य मेरी प्राथमिकता:चंद्रवंशी

संवाददाता-विवेक चौबे


गढ़वा । सूबे के स्वास्थ्य मंत्री व क्षेत्रीय विधायक-रामचंद्र चंद्रवंशी ने शनिवार को कांडी प्रखंड में नवनिर्मित पांच अस्पतालो का उदघाटन फीता काटकर व नारियल तोड़कर किया।जिसकी लागत राशि लगभग 3.88 करोड़ थी।हेल्थ एन्ड वेलनेश सेन्टर कोरगाईं,सरकोनी,कुशहा,पिपरडीह व लमारि कला शामिल है।उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री-रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि बहुत जल्द ही सोहगाड़ा से चटनियां तक गवर्नर रोड का भी निर्माण होगा।टेढ़ा नदी से सरकोनी होते करमा गांव तक 2.7 करोड़ की लागत राशि से तीन किलोमीटर लम्बी सड़क का निर्माण होगा ।उन्होंने कहा की सभी वेलनेस सेंटर केंद्र से जुड़ा हुआ संस्था है ।सभी वेलनेस सेंटर पर एक - एक योग शिक्षक भी रहेगा।सभी सेंटर पर एक सीएचओ व एक-एक नर्स को भी पदस्थापित किया गया है।साथ ही उन्होंने कहा की सप्ताह में एक दिन डॉक्टर भी आएंगे।16 अगस्त से 23 सितम्बर तक आयुष्मान भारत के तहत गोल्डन कार्ड बनाया जा रहा है।इससे बंचित रह गए लोगों को जरूर बनवाने को कहा। 2022 तक सभी को प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध करा  दिया जाएगा ।किसानों को भी केंद्र व राज्य सरकार के माध्यम से प्रोत्साहन राशि दी जा रही है।केंद्र की भाजपा सरकार ने स्वर्ण वर्ग को भी दस प्रतिशत आरक्षण देने का कार्य किया है ।सरकोनी में 6 बिस्तर का अस्पताल बनेगा।कुशहा हेल्थ सेंटर में दो डॉक्टर पदास्थापित किये जायेंगे।उज्ज्वला योजना के तहत एक गैस सिलिंडर मिला है, उन्हें 23 अगस्त के बाद एक- एक और गैस सिलिंडर दिया जायेगा।मंत्री ने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी बेटा से अधिक बेटी को प्यार दें।भ्रूण हत्या करना बंद करें।लड़कियों को शादी व शिक्षा देने की जिम्मेवारी सरकार ने उठा रखी है।वहीँ झुरवाजरही टोला के लोगों ने नदी में पुल व बिजली देने की मांग किया।कार्यक्रम में लोगों को सीएस-डॉ नन्द किशोर रजक व प्रखंड चिकित्सा प्रभारी- डॉ कमलेश कुमार ने भी स्वास्थ्य से जुड़े  विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी ।मौके पर- डॉ प्रदीप मरांडी,लिपिक-धीरज पाठक,एमपीडब्ल्यू-अशोक प्रसाद, मिथलेश प्रसाद,अजय सिंह,गुड्डू सिंह,प्रेमानंद त्रिपाठी, राम लाला दुबे,रामलखन चंद्रवंशी, हसन रजवार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'बीएसए' द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया

'बीएसए' द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार द्वारा कस्तूरब...