कासगंज ! जिला समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक पार्टी कैम्प कार्यालय स्थित उर्मिला पैलेश बिलराम गेट पर जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी कासगंज कुंवर देवेन्द्र सिंह यादव पूर्व सांसद व जिलाध्यक्ष के निर्देश पर प्रो0 नीरज किशोर मिश्रा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक का संचालन वरिष्ठ जिलासचिव लक्ष्मनसिंह यादव ने किया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक
जिलामहासचिव हसरत उल्ला शेरवानी ने कहा कि प्रदेश में वर्तमान भाजपा सरकार प्रत्येक मोर्चे पर विफ़ल हो रही आज पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल उत्पन्न है चारो तरफ़ लूट, हत्याये,बलात्कार जैसी संगीन बारदाते दिन दहाड़े हो रही है सरकार गूंगी-बहरी बनी हुई है।
उन्होंने कहा कि 9 अगस्त को जिला कलेक्ट्रेट पर होने वाला धरना-प्रदर्शन ऐतिहासिक होगा जो सरकार की नींव हिला देगा! प्रो नीरज किशोर मिश्रा ने बताया की आज छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र का 87वाँ जन्मदिवस पार्टी कैम्प कार्यालय उर्मिला पैलेश विलराम गेट कासगंज पर सुबह *10* बजे मनाया जायेगा, सभी समाजवादी कार्यकर्ताओ से अपील है की कार्यक्रम मे समय से उपस्थित रहे ।
मीटिंग मे बिधान परिषद (स्नातक) चुनाव के लिए वोट बनवाने के फार्म भी वितरित किए गए।आज की बैठक मे पूर्व विधायक नेत्रपाल सिंह राघव, रघुनाथसिह यादव, वरिष्ठ जिलासचिव लक्ष्मनसिंह यादव, मनोज यादव, डां वी के राजपूत, बृजनंदन गुप्ता, हरिओम शर्मा, मास्टर यादव, ओमशिव मिश्रा, संदीप कुमार एड., शाहरुख राज, सतेंद्र आर्य, रामनरेश यादव, कमल सिंह बघेल, डां के पी सिंह यादव, तनवीर बानो जुबैरी, कमलेश वर्मा, आशा पाल, मंजू यादव, विशाल कश्यप, सत्यपाल यादव, के के यादव, देवेश यादव, देवेन्द्र लोधी, विलाल खांन, हरेंद्र शर्मा, राजेश्वर सिंह, अख्तर पठान, सतेंद्र पंडा आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.