बुधवार, 7 अगस्त 2019

सदस्यता अभियान में सुनी जन समस्याएं

संवाददाता-विवेक चौबे


गढ़वा । जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत बुधवार को चौथे दिन भाजपा पार्टी का सदस्यता अभियान चलाया गया।बता दें की उक्त अभियान भाजपा युवा नेता-ईश्वर सागर चंद्रवंशी उर्फ़ मुन्ना चंद्रवंशी के नेतृत्व में चलाया गया।खुटहेरिया,शिवपुर,रानाडीह पंचायत के प्रत्येक बूथ पर अभियान चलाकर कई युवकों को भाजपा का सदस्य बनाया गया।वहीँ पूर्व विदेश मंत्री-सुष्मा स्वराज के निधन पर एक मिनट का मौन धारण किया भी किया गया।शिवपुर पंचायत के ग्रामीणों ने पेंशन,सड़क व देवी मंदिर पर एक चापाकल का मांग किया।कुछ लोगों ने राशन कार्ड बनवाने का भी मांग किया।ग्रामीणों ने शिवपुर पंचायत सचिवालय से बहेरा तक सड़क मरम्मतिकरण का भी मांग किया।उक्त सभी समस्याओं पर विचार करने को युवा नेता-मुन्ना चंद्रवंशी ने कहा।सबसे बड़ी बात तो यह की शिवपुर पंचायत के पंचायत सचिवालय में अब तक पंखा वैग्रह का भी व्यवस्था उपब्ध नहीं हो सका है।इस पंचायत के मुखिया-योगेन्द्र राम हैं।आखिर पंचायत मुखिया ने पंचायत के अंदर विकास कार्य क्या किया है,सोचनीय तथ्य है की इनके कार्यकाल अवधी के दौरान पंचायत सचिवालय के अंदर पंखा का भी व्यवस्था नहीं किया गया है।मुख्य बात यह की मुखिया पर सरकार व पदाधिकारीगण का कोई ध्यान नहीं।मौके पर-सांसद प्रतिनिधि-लखन प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि-अजय सिंह,मंत्री प्रतिनिधि-ललित बैठा, शिवपुर मुखिया-योगेन्द्र राम,बीडीसी-शोभा देवी,लमारी कला पंचायत अध्यक्ष-रविन्द्र चंद्रवंशी,शिव साव, सूर्यदेव मेहता,बाबू राम बैठा, मानिक राम,कांडी पूर्व मुखिया प्रत्याशी-अंजू देवी,विजय बैठा सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...