शनिवार, 17 अगस्त 2019

साले ने जीजा के करोड़ों का किया गबन

चूरू। राजस्थान के चूरू में अपने जीजा को करोड़ों रुपयों का चूना लगाने वाले आरोपी साले को कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि साले ने अपने जीजा के 2 करोड़ 17 लाख रुपयों का  गबन किया है। आरोपी काफी समय से फरार था। पुलिस आरोपी को आज अदालत में पेश करेगी। शहर के कायम टेलिकॉम के जाकिर खान ने फरवरी 2018 में कोतवाली थाने में अपने साले कासिम के खिलाफ करोड़ों रुपयों के गबन का मामला दर्ज करवाया था। आरोपी कासिम कायम टेलिकॉम में मैनेजर था। आरोप है कि वर्ष 2008 से 2018 तक दस बरसों में उसने 2 करोड़ 17 लाख रुपए की राशि का गबन कर लिया। मामला दर्ज होने के बाद आरोपी पहले काफी दिन तक फरार रहा। उसके बाद हाईकोर्ट की शरण में चला गया। हाईकोर्ट ने पुलिस को निर्देश दिये थे गिरफ्तारी के डेढ़ महीने पहले आरोपी को नोटिस दिया जाए। कोतवाली पुलिस द्वारा नोटिस दिए जाने के बाद आरोपी फिर से फरार हो गया। पुलिस आरोपी को ट्रेस कर रही थी। शुक्रवार को आरोपी की सूचना मिलते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बहरहाल पुलिस आरोपी से गबन की राशि के बरामदगी के प्रयास कर रही है। आज उसे कोर्ट में पेश किया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...