रिलीज हुआ आलिया का पहला पंजाबी सॉन्ग प्राडा,वीडियो
मुंबई । बॉलीवुड की बबली गर्ल आलिया भट्ट एक्टिंग और सिंगिंग के बाद म्यूजिक वीडियो में भी डेब्यू कर चुकी हैं। आलिया ने पंजाबी सिंगर द दूरबीन के साथ मिलकर नया म्यूजिक वीडियो 'प्राडा' लॉन्च किया है। गाना रिलीज होते ही यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। बता दें कि आलिया ने कुछ दिन पहले वीडियो 'प्राडा' का 'फर्स्ट लुक'शेयर करके सबको चौंका दिया था। आलिया ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट से इस वीडियो के पहले पोस्टर को रिलीज किया। सोशल मीडिया पर आलिया का ये अंदाज जमकर वायरल हुआ था।आलिया ने अपने ट्विटर हैंडल पर गाने को शेयर करते हुए लिखा कि द प्राडा सॉन्ग आउट हो चुका है। गाने को कुछ ही देर में यूट्यूब पर लाखों व्यूज मिल चुके हैं।बता दें कि आलिया भट्ट इन दिनों काफी व्यस्त चल रही हैं। उनकी आगामी फिल्म 'सड़क 2' और 'ब्रह्मास्त्र' इन दिनों फ्लोर पर हैं।'सड़क 2' आलिया पहली बार अपने पिता महेश भट्ट के निर्देशन में और बहन पूजा भट्ट के साथ काम कर रही हैं। यह फिल्म 10 जुलाई, 2020 को रिलीज होने वाली है। आगामी फिल्म 'सड़क 2' 1991 में आई फिल्म 'सड़क' का सीक्वल है। 'सड़क' में पूजा भट्ट और संजय दत्त मुख्य भूमिका में थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.