मंगलवार, 20 अगस्त 2019

राष्ट्र-निर्माण में राजीव का श्रेष्‍ठ योगदान रहा

रायपुर। देश के पूर्व प्रधानमंत्री और प्रगतिशील राष्ट्र के स्वप्न दृृष्टा स्वर्गीय राजीव गांधी की आज जयंती पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राष्ट्र के नवनिर्माण में उनके अमूल्य योगदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया है। श्री बघेल ने कहा कि राजीव गांधी ने भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री के रूप में देश की बागडोर संभाली। उन्होंने देश में पंचायती राज संस्थाओं और नगरीय निकायों को अधिकार संपन्न बनाने का महत्वपूर्ण कार्य किया। श्री गांधी देश में कम्प्यूटर और सूचना क्रांति की नींव रखी जिसके जरिए शासकीय काम-काज में पारदर्शिता और ई-प्रशासन के माध्यम से आमजन तक शासकीय योजनाओं की आसान पहुंच सुनिश्चित हुई। युवाओं को 18 साल में मत का अधिकार दिलाया।
सद्भावना दौड़ का आयोजन : पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती पर आज सद्भावना दौड़ का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में यह सद्भावना दौड़ सुबह 8.00 बजे पुराना कांग्रेस भवन से प्रारंभ होकर नेताजी स्टेडियम के समीप राजीव प्रतिमा पर समाप्त हुई। सद्भावना का उद्देश्य सांप्रदायिक सद्भावना, शांति और राष्ट्रीय अखण्डता एवं भाई-चारे की भावना का संदेश देने था।
इसके बाद राजीव गांधी चौक पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कांग्रेस नेताओं ने स्व. गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रदेशभर में रक्तदान शिविर : पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर मंगलवार को प्रदेश युवा कांग्रेस प्रदेशभर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। राजधानी में ब्लड डोनेशन कैंप के साथ ही प्रदर्शनी भी आयोजित की गई है। प्रदेश युकां के प्रभारी महासचिव अशरफ हुसैन ने एक बयान जारी कर बताया कि राजधानी रायपुर के आयोजन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पी एल पुनिया, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम के साथ राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य, विधायक गण, पार्टी के वरिष्ठ नेता गण सहित युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद्र कोको पाणी शामिल हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी सदैव युवाओं के प्रेरणास्त्रोत रहे हैं, इसलिए उनकी स्मृति में युकां प्रदेशभर में रक्तदान जैसा सराहनीय कार्य करने जा रही है। इसमें युकां के सदस्य रक्तदान करेंगे। इस रक्तदान कैंप में कोई भी आकर चाहे तो रक्तदान कर सकता है। हुसैन ने बताया कि राजधानी रायपुर में रक्तदान शिविर के साथ ही प्रदर्शनी भी आयोजित की जा रही है। उन्होंने युवा कांग्रेस सदस्यों से इस रक्तदान शिविर में पहुंचकर सहयोग अपील भी की।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...