रविवार, 4 अगस्त 2019

राशन वितरण में की जा रही है बड़ी धांधली

बरेली ! रामनगर ब्लॉक के गाँव मुग़लपुर व बरसेर सिकन्दरपुर में राशन की दुकानदारो से राशनकार्ड धारक परेशान है।एक निश्चित तारीख न होने के कारण राशनकार्ड धारको को लगाने पड़ जाते हैं कई कई चक्कर इस पर भी कोटेदार उन्हें आंखे दिखाता है!बात गुलरिया अरिल की करें तो यहाँ का कोटेदार दिन दिन राशनकार्ड धारको की परेशानी का कारण बनता जा रहा है! यह डीलर लोगो के साथ हर माह राशन वितरण में बड़ी धांधली बाजी करते नही चूकता इसी तरह का मामला गाँव मुग़लपुर का भी है!यहाँ की डीलर चन्द्रवती तीन माह तक का राशन हड़प जाती है! बरसेर सिकन्दरपुर में डीलर गुलबीर सिंह तो मिटटी का तेल तो 40 रूपए प्रति लीटर दे रहे है !और उनका कहना है कि एक राशन कार्ड पर एक ही लीटर ही मिलेगा!साथ ही राशनकार्ड धारक से कहते हैं कि जो कराना हो करा लो, हमारा कुछ नही होगा क्योंकि हम उच्च अधिकारियों को हिस्सा देकर ही यह सब करते हैं!


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...