नई दिल्ली । जम्मू-कश्मीर के उपराजयपाल सत्यपाल मालिक के द्वारा राहुल गांधी के लिए विमान भेजे जाने की बात कहे जाने के बाद आज राहुल गांधी ने एलजी मालिक को जवाब दिया है। उन्होंने कहा है की जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की यात्रा के लिए विपक्षी नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल और अपने साथ लेकर आएंगे।
उन्हें इसके लिए किसी विमान की आवश्यकता नहीं है, लेकिन कृपया वहां पर तैनात लोगों, मुख्यधारा के नेताओं और हमारे सैनिकों के साथ यात्रा करने और मिलने की स्वतंत्रता सुनिश्चित करें। गौरतलब है की जेएंडके के हालात को लेकर राहुल गांधी ने चिंता जाहिर की थी। उनकी इस चिंता पर तंज कसते हुए उपराजयपाल सत्यपाल मालिक ने उन्हें कश्मीर आने को कहा था। उन्होंने उनके लिए एक विशेष विमान भेजने की भी बात कही थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.