गुरुवार, 8 अगस्त 2019

पुलिस:चलाया जबरदस्त चेकिंग-अभियान

एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देश पर थाना प्रभारी तितावी डी के त्यागी ने तितावी क्षेत्र में जबरदस्त वाहन चेकिंग अभियान चलाया


तस्लीम बेनकाब


मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के कुशल एवं प्रभावी निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक देहात आलोक शर्मा व पुलिस क्षेत्राधिकारी सिद्धार्थ सिंह तोमर के नेतृत्व में चलाए जा रहे हैं वाहन चेकिंग अभियान के अंतर्गत आज तितावी क्षेत्र में थाना प्रभारी तितावी डी के त्यागी ने क्षेत्र में पुलिस दलबल को साथ लेकर जबरदस्त वाहन चेंकिंग की ओर बगैर हेलमेट व सीटबेल्ट ना लगाने वालों को दी हिदायत।जब से एसएसपी अभिषेक यादव ने मुजफ्फरनगर जिले की कमान संभाली हैं तब से मुजफ्फरनगर के सभी थानाप्रभारीयों ने जबरदस्त वाहन चेंकिंग अभियान भी चलाया हुआ हैं।तो वही थानाप्रभारी तितावी डी के त्यागी ने स्वयं चेंकिंग अभियान की सम्भाले हुए है सड़क पर दुपहिया वाहनों को रोककर व उनकी पुलिस टीम ने जबरदस्त तरीके से सन्दिग्ध लोगो की तलासी भी ली।इस चेंकिंग अभियान का यह परिणाम रहता है कि बदमाश अपनी मांग में रहते हैं और इससे पुलिस का इकबाल बुलंद होता है।शासन स्तर पर पुलिस अधिकारियों की यह चेंकिंग अभियान की प्रक्रिया पुलिस का मनोबल तो बढ़ाई रही है वहीं नागरिकों में भी यह संतोष रहता है कि पुलिस जागरूक चौकन्नी एवं मजबूत प्रहरी की भांति हमारी सेवा में लगी हुई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

क्रिकेटर चोपड़ा ने 'बीसीसीआई' पर सवाल उठाएं

क्रिकेटर चोपड़ा ने 'बीसीसीआई' पर सवाल उठाएं  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने युजवेंद्र चहल को लेकर बीसीसीआई प...