रविवार, 4 अगस्त 2019

पुलिस-बदमाशों के बीच फायरिंग,चार घायल

सुल्तानपुर ! जनपद में रविवार की सुबह चांदा थाना अन्तर्गत तमरसेपुर गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा।  पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार के निर्देश पर बदमाशों की धरपकड़ करने पहुंची पुलिस और अपराधियों में यहां मुठभेड़ हो गयी। दोनो तरफ से लगभग आधे घंटे तक गोलियां चली। जिसमें दो बदमाश और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। आखिरकार भाग रहे दो बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया।


मिली जानकारी के अनुसार स्वाट टीम के सब इंस्पेक्टर रतन शर्मा क्राइम ब्रांच प्रभारी अजय कुमार को खुफिया सूचना मिली थी कि कई वारदातों मे शामिल कुछ बदमाश चांदा के तमरसेपुर में आने वाले हैं। सूचना पर तड़के पहुंची पुलिस ने बदमाशों को घेरकर पकड़ने की कोशिश करने लगी। अपने को फंसता देख बदमाशों  ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।गोली लगने से रतन शर्मा एसआई रतन शर्मा समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस कर्मियों के कंधे में गोली लगी है। जवाबी फायरिंग में दो बदमाश विशेश्वर राम निवासी बिहार, रामसेवक यादव निवासी गोरखपुर के पैर में गोली लगी और वे घायल होकर वहीं गिर गए। पुलिस ने दोनों को काबू कर लिया है।सभी को इलाज के लिए सीएचसी पीपी कमैचा पहुंचाया गया। जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। एडिश्नल एसपी ग्रामीण शिवराज ने बताया कि दोनों शातिर बदमाश हैं जो कि जिले में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने आए थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...