राहुल श्रीवास्तव
पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो घायल
मुरादाबाद । उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है।इस मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगी है। गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए हैं। घटना में घायल दोनों बदमाश संभल जिले के रहने वाले हैं। वहीं, इस घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है।पुलिस ने घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस ने घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। कहा जा रहा है कि दोनों बदमाशों के ऊपर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। मामला मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र का है।मुठभेड़ मयफेयर कॉलेज के पास हुई है। कहा जा रहा है कि मुरादाबाद की गजक पुलिस पेट्रोलिंग पर थी।इसी दौरान रास्ते में पुलिस ने बाइक सवार कुछ युवकों को रोका। इसके बाद बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी बदमाशों पर गोली चलाई, जिससे दो बदमाश घायल हो गए।गोली दोनों के पैर में लगी है। शातिर बदमाश अज़ीम व ख़ालिद को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.