सोमवार, 12 अगस्त 2019

प्राइवेट शिप जैगुआर में लगी आग

विशाखापटनम। आज सुबह विशाखापटनम में एक जहाज में आज लग गई। इस प्राइवेट शिप का नाम जगुआर था। आग इतनी भीषण थी कि इसमें क्रू मेंबरों को पानी में छलांग लागकर जान बचानी पड़ी। इस जगुआर में क्रू मेंबर के 29 सदस्य थे। 28 सदस्य तो किसी तरह जान बचाकर बाहर निकाला गया ,लेकिन एक सदस्य लापता बताया जा रहा है। उनकी तलाश फिलहाल जारी है। आग आखिर कैसे लगी, इसका पता नहीं चल सका है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...