बुधवार, 7 अगस्त 2019

फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गिरोह को दबोचा

बुलंदशहर । स्वाट टीम ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की फर्जी मार्कशीट बनाकर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 03 जालसाजों को फर्जी मार्कशीट, कम्प्यूटर आदि सहित गिरफ्तार किया है।जानकारी के मुताबिक 06 अगस्त को स्वाट टीम ने मुखबिर की सूचना पर थाना औरंगाबाद कस्बे में पवसरा रोड पर सर्वोदय कम्प्यूटर सेंटर से 3 व्यक्तियों को फर्जी मार्कशीट, सनद व कम्प्यूटर आदि सामान सहित गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार जालसाज मोवीन पुत्र यामीन निवासी पवसरा रोड औरंगाबाद थाना औरंगाबाद जनपद बुलन्दशहर, उमेश पुत्र हरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम सैदपुर थाना बीबीनगर जनपद बुलन्दशहर और अनुज पुत्र ब्रह्मपाल निवासी राजगढ़ी थाना औरंगाबाद है।


बरामदगी का विवरण
1- एक सीपीयू, 01 प्रिन्टर, 01 मॉनीटर, 01 नेटर्वक डिवाइस, 01 कीबोर्ड, 01 माउस।
2- 09 अदद कूट रचित अंक तालिकायें।
3- 04 अदद सादा पेपर, एक मोहर स्कूल की व पेड।


पुलिस के मुताबिक तीनो जालसाज मिलकर सर्वोदय कम्प्यूटर सेन्टर के नाम से दुकान चलाते हैं। जिसमे फर्जी मार्कशीट, सनद आदि कागजात तैयार करते है। अभियुक्तो द्वारा अब तक करीब 30-40 फर्जी मार्कशीट,सनद आदि कागजात तैयार कर बेचना बताया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...