मंगलवार, 6 अगस्त 2019

पीएम आवास योजना में बढ़ रहा भ्रष्टाचार

हितग्रहियों के खाते से राशि निकाल गायब हुआ आवास मित्र
मनोज कुमार
लखनपुर । वैसे तो एक आम व्यक्ति की मूलभूत जरूरतों में रोटी,कपड़ा और मकान प्रमुखता से गिने जाते हैं ।परंतु निचले तपके के लोगो के लिए आवास के संबंध में शासन द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री आवास योजना सुदूर ग्रामीण अंचलों में नाकाफी साबित हो रही है। जहां लोगों को इस योजना का पूर्ण लाभ नही मिल पा रहा है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री टी एस सिंहदेव एवं छेत्रिय विधायक डॉ प्रीतम राम के छेत्र जनपद लखनपुर अंतर्गत सुदूर ग्रामीण अंचल ग्राम तुंगा में आवास हितग्राहियों के प्रधानमंत्री आवास के राशि के गबन का मामला सामने आया है ।जहां आवास बनाने के नाम पर भोले भाले ग्रामीणों के खाते से बिना बताए राशि का गबन किया।आवास योजना की खुले आम धज्जियां उड़ाई गयी हैं।ग्राम के ही बोधो राम पिता ठेपा राम,अमरेश आत्मज बलि राम,मंगल आत्मज ठुररू सहित कई सारे ग्रामीणों ने सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि ग्राम में जबरदस्ती शासकीय कार्यवाही का भय दिखा,आवास का कार्य प्रारंभ तो कराया गया। परंतु घटिया निर्माण के बीच एक समय बाद हितग्राहियों के खाते मांगकर आवास के नाम पर खाते की राशि निकालकर गबन किया गया हैै। जहां इस बात की जानकारी हितग्राहियों को भी नही है ।आवास की राशि निकालकर आवास मित्र के द्वारा कार्य अधूरा छोड़ दिया गया जिसके बाद आवास मित्र राशि निकाल आज एक साल से ग्राम में नजर नही आया।ग्रामवासियों ने बताया कि आवास निर्माण के बीच न तो किसी अधिकारी ने इसकी सुध ली और न तो आवास मित्र के अलावा कोई कर्मचारी ही देखने आया।जैसे तैसे किये गए इस निर्माण कार्य में न तो गुणवत्ता का ध्यान रखा गया और न हितग्रहियों के हितों के बारे में सोंच गया।आज इन आवासों के हालत को देखकर ऐसा प्रतीत होता है। जैसे की केवल शासकीय खाना पूर्ति करने के लिए इन आवासों को अधूरा खड़ा कर दिया गया हैै। जो केवल हवा महल की भांति नजर आते हैं।इन आवासों में न तो छत सही से बनी हुई है और न ही दीवारें।इन आवासों का हाल अब केवल एक खंडहर के अलावा कुछ नजर नही आता।ग्रामवासियों ने बताया कि आवास निर्माण से पूर्व उन्हें आवास मित्र के द्वारा यह धमकी भी दी गयी कि अगर आवास समय सीमा में पूर्ण नही कराया गया तो उनके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराया जाकर उन्हें न्यायालय के चक्कर काटने होंगेे। जिससे भय के चक्कर मे जल्द से जल्द आवास निर्माण कराते जाने लोगो ने शासन के माध्यम से आवास बनवाना ही उचित समझा बावजूद इसके आज इन आवासों की हालत बद से बदतर दिखाई देती है।इन आवास हितग्रहियों को भय दिखा इनके आवास के खातों से राशि का गबन किया गया जहां आज तक इन हितग्रहियों का आवास अधूरा है जिसके बाद आवास हितग्राही अपने अपने आवास पूर्ण कराने शासन से गुहार लगाने मजबूर हैं।लखनपुर छेत्रन्तर्गत कई सारे ऐसे ग्राम है जहां आवास के नाम पर केवल मजाक किया गया है और लोग आज आंसू बहाने मजबूर हैं। अब एक बड़ा सवाल है कि आखिर कब तक अधिकारियों कर्मचारियों की शासकीय योजनाओं के प्रति उदासीनता का परिणाम भोले भाले ग्रामीणों को भुगतना होगा, कब तक ऐसे ही शासकीय योजनाओं के नाम पर ग्रामीण ठगे जाते रहेंगे।बावजूद इसके अब आवास मित्र के द्वारा राशि गबन करने के बाद आवास मित्र को कार्य से पृथक कर दिया गया है जिसके बाद अब लोगो के आवास धरे के धरे रह गए हैं और लोग अपने अपने आवास पूर्ण होने की बाट जोह रहे हैं।एक ओर जहां लोगो को आवास के संबंध में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो वही अधिकारियों कर्मचारियों को इन सभी बातों से कोई सरोकार नही है जिसके बाद ये अधिकारी कर्मचारी अपनी ही दुनिया मे मशरूफ नजर आते हैं।ग्रामीणों को हो रही दिक्कतों से शासन के इन अधिकारी कर्मचारियों का दूर दूर तक कोई वास्ता नही है जिसके बाद लोगों के पास अब लकीर पीटने अलावा कुछ नही बचता।अधिकारियों के अलावा छेत्र के विधायक भी कभी इस छेत्र में योजनाओं की सुध लेते नजर नही आये ताकि लोग उनसे अपने सुख दुख का हाल बता सके।फिलहाल बरसात के इस मौसम में इन आवासों के पूर्ण नही होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने लोगों से मुलाकात कर, समस्याएं सुनीं

सीएम ने लोगों से मुलाकात कर, समस्याएं सुनीं  संदीप मिश्र  गोरखपुर। कड़ाके की ठंड के बावजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को जनता दर्श...