बुधवार, 7 अगस्त 2019

पत्रकार कल्याण संघ ने किया आभार व्यक्त

रायपुर । छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के प्रतिनिधिमंडल द्वारा मुलाकात कर मुख्यमंत्री को आभार व्यक्त की गयी। 
पहले पत्रकारों की पेंशन राशि 5 हज़ार से बढ़ाकर 10 हज़ार करने तथा ब्लॉक और तहसील स्तर के पत्रकारों को भी   अधिमान्यता देने 18 साल पुराने नियमों में बदलाव करने की घोषणा के परिपेक्ष्य में छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर उनके प्रति आभार व्यक्त किया । इस दौरान कल्याण संघ की ओर से आग्रह किया गया कि पेंशन के संदर्भ में 10 साल की अधिमान्यता की आवश्यकता के बिंदु पर भी गौर करते हुए शिथिलता लाई जाए, साथ ही जिला जनसंपर्क विभाग में पंजीकृत पत्रकारों को भी वे सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए जो कि अधिमान्य पत्रकारों को मिलती हैं, प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष बी. डी. निज़ामी, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश केड़िया और राशिद जमाल सिद्दीक़ी, प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश ठाकुर और सुरेंद्र कपूर काके शामिल थे ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'महाकुंभ' के प्रथम स्नान की शुभकामनाएं दी

'महाकुंभ' के प्रथम स्नान की शुभकामनाएं दी  बृजेश केसरवानी  लखनऊ/प्रयागराज। विश्व के सबसे विशाल आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक समागम '...