बुधवार, 14 अगस्त 2019

परिषदीय विद्यालयों में रीडिंग मेले:मैनपुरी

गुलज़ार शकील


बच्चे पढेंगे अपनी मनपसंद किताबें 
मैनपुरी। भोगांव बेसिक शिक्षा निदेशक डॉ सवेंद्र विक्रम बहादुर ने आदेश पत्र जारी कर रीडिंग मेले के आयोजन हेतु दिशा निर्देश जारी किया है जिसके अन्तर्गत प्रदेश के समस्त जनपदों के परिषदीय विद्यालयों में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रीडिंग मेले का आयोजन पूरी तैयरियों के साथ किया जाये बीते शैक्षिक सत्र में सभी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पुस्तकालय व्यवस्था हेतु क्रमशः 5000 और 10000 की धनराशि विद्यालय प्रबंधन समिति के खातों में प्रेषित की गई थी। जिसके अन्तर्गत सभी विद्यालयों में पुस्तकालय हेतु पुस्तकों को क्रय किया गया था। अब बेसिक शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर स्वतंत्रता दिवस पर रीडिंग मेले में बच्चों के मध्य एक मिनट में कहानी सुनाना, चित्रों के माध्यम से कहानी बनाना, अपनी मन पसंद पुस्तक पढ़ना, महापुरषो की जीवनी पढ़ कर सुनाना, कहानी पर नाटक मंचन आदि में सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रोत्साहन पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया जाएगा। 
इस बाबत जनपद में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दिशा निर्देश जारी कर सभी विद्यालयों में रीडिंग मेले के आयोजन हेतु आदेश जारी किया है।
जिसके अनुपालन में सभी विद्यालयों में स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पूर्व विद्यालयों में तैयरियां की गई।
प्राथमिक विद्यालय रजवाना पर प्रधानाध्यापक मोहम्मद इशरत अली ने बताया कि कल रीडिंग मेले के आयोजन हेतु छात्रों में बहुत उत्साह है वो एक सप्ताह से कहानियों कविताओं को सुनाने का अभ्यास कर रहे हैं इससे पहले कभी इस प्रकार का आयोजन कभी नही हुआ यह वास्तव में एक बहुत ही सफल प्रयोग होगा छात्रों को किताबों से जोडने में क्योंकि जब हम अपनी मनपसंद किताबों को पढ़ते हैं तो अधिक रुचि से पढ़ते हैं जिसके लिए हमें किसी की मदद की आवश्यकता नही रहती। कल की सभी व्यवस्थाये पूर्ण हो चुकी है अब बस कल मेले का इन्तज़ार है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...