जिलाधिकारी बीएन सिंह एवं क्षेत्रीय विधायक पंकज सिंह की प्रेरणा से सीएसआर योजना के अंतर्गत सदरपुर स्कूल को बनाया गया मॉडल स्कूल। आज विधायक पंकज सिंह के द्वारा लैब का किया गया शुभारंभ
गौतमबुध नगर ! उच्च प्राथमिक विद्यालय सदरपुर में माननीय विधायक पंकज सिंह के कर कमलों द्वारा लैब का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर विधायक पंकज सिंह ने कहा कि सीएसआर गतिविधि के अंतर्गत इस स्कूल को एक मॉडल के रूप में तैयार किया गया है। संबंधित कंपनी के प्रतिनिधि गण बधाई के पात्र हैं। उनके द्वारा बच्चों की स्किल डेवलपमेंट एवं पढ़ाई में गुणात्मक सुधार लाने के लिए जो विशेष प्रयास किए जा रहे हैं यह सराहनीय हैं, जिनके माध्यम से निश्चित रूप से स्कूली बच्चों को भरपूर लाभ रात हो रहा है। इस अवसर पर विधायक पंकज सिंह ने स्कूली बच्चों के साथ वार्तालाप भी किया और उन्हें अपनी अच्छे से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने कहा कि उनका स्कूल अन्य स्कूलों से अच्छा बन चुका है अतः यहां पर पड़ने वाले सभी स्कूली बच्चे जो सुविधाएं प्रदान की गई हैं उनका लाभ उठाते हुए आगे बढ़े जिससे उनके परिवार एवं स्कूल का नाम रोशन हो सके।जिसमें खण्ड शिक्षा अधिकारी बिसरख वेदप्रकाश गुप्ता जी की गरिमामय उपस्थिति ने योगिता गौरव एवं समस्त स्टाफ़ का हौसला बढाया।
इस लैब को बनाने में एसआरएफ फाउंडेशन ने सीएसआर के तहत योगदान दिया। उनकी तरफ़ से अनुराग प्रताप एवं सुशील रेड्डी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में ए बी आर सी कविता भटनागर उपस्थित रही व इन्दु गुर्जर के नेतृत्व में उनकी उत्साहवर्धक टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। टीम में इन्दु गुर्जर,कविता भटनागर, रुचि प्रभा, शिल्पी आही, सविता नागर,जया, प्रीती व किरन सिंह ने अभिनय किया । कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विद्यालय के छात्र योगेश द्वारा अंग्रेज़ी में दिया गया परिचय रहा। समारोह की योगिता गौरव, भावना यादव, निशा, अल्का,गोदावरी नेगी, मधु, ममता, शालिनी, श्रद्धा, विजय, विनम चिकारा, नरेश व पूनम ने की।अतिथिगणों मे बाॅबी, सुनीता रानी, पारुल गुप्ता व अनिता यादव थे। यह जानकारी खंड शिक्षा अधिकारी बिसरख के द्वारा दी गई है। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.