राजेश शर्मा
पटियाला। पंजाब में इंटरनेट बैंकिंग से ठगी होना आम बात हो गई है। भोले भाले लोगो के बैंक कर्मी बनकर उनके खाते से लाखों रूपए निकाले जाते है पर पुलिस एेसे गिरोह को पकड़ने में नाकाम है। पर इस बार एक ठग ने एेसा किया कि पुलिस को इसे गिरफ़्तार करना ही पड़ा। बिहार के ठग ने पंजाब के सी एम कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की पत्नी परनीत कौर के खाते से 23 लाख निकाल लिए। ठग ने सी एम की पत्नी को फ़ोन करके कहा कि आपकी सेलरी डालनी है जो मोबाईल पर आया मैसेज बताए। जो उन्होंने मैसेज बताया तो उनके अकाउंट से 23 लाख निकल गए। वही पटियाला पुलिस ने बिहार मे रहने वाले अंसारी नाम के व्यकति को क़ाबू किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.