नई दिल्ली । जम्मू- कश्मीर को लेकर लिए गए केंद्र सरकार के फैसले से पाकिस्तान बुरी तरह बौखला गया है।पाक ने भारत से व्यापारिक संबंध खत्म करने का ऐलान किया, समझौता एक्सप्रेस रोकी, भारतीय फिल्मों का प्रदर्शन बंद किया और एयर स्पेस प्रतिबंधित कर दिया वहीं आतंकवादियों को करो या मरो का भी संदेश दिया है।
सूत्रों से मीडिया को मिल रही खबरों के मुताबिक पाक की योजना के अनुसार जैश और लश्कर के आतंकी सीमा पर घुसपैठ की तैयारी में लग चुके है। खबरों की मानें तो देश के लगभग 19 एयरपोर्ट इस समय आतंकियों के निशाने पर हैं। साथ ही कई रेलवे स्टेशन व बस अड्डे और प्रमुख स्थल भी हो सकते हैं।लेकिन दूसरी तरफ ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि अमेरिका ने पाकिस्तान को नसीहत दी है कि सीमा पर किसी भी तरह की आतंकी घुसपैठ न करे अन्यथा वह कोई मदद न करेगा। सूत्र बताते हैं की सुरक्षा और सतर्कता की दृष्टि से देश के कई राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.