सुधीर जैन
नारायणपुर। नारायणपुर जिले में बीती रात माओवादियों ने एक बार फिर हिंसा का तांडव करते हुए भाठपाल आईटीबीपी कैम्प से महज एक किलोमीटर दूरी पर ही यात्री बस में आग लगा दी। आगजनी में बस पूरी तरह जलकर खाक हो गयी है। बस यात्री सभी सुरक्षित हैं।
पुलिस के मुताबिक कोंडागांव से रवाना हुयी देशलहरा बस्तर टे्रवल्स की बस कल रात नारायणपुर के लिए रवाना हुयी थी। कोदागांव के कोकोड़ी नाला के समीप लगभग 25-30 नक्सलियों ने बस को रोक लिया। नक्सलियों ने बस से सभी यात्रियों को उतर जाने कहा और तत्पश्चात बस का डीजल टेंक फोडक़र उसमें आग लगा दी। आगजनी से पूर्व नक्सलियों ने बस में सवार लगभग दो दर्जन यात्रियों के मोबाईल लूट लिए। यात्रियों के साथ कोई मारपीट या बदसलूकी नहीं की गयी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.