सितंबर में झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र, आभार प्रकट करेगी रघुवर सरकार
रांची। जम्मू-कश्मीर में संविधान के अनुच्छेद-370 को समाप्त करने के केंद्र सरकार के अभूतपूर्व फैसले पर झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र आहूत किया जाएगा। विधानसभा का विशेष सत्र सितंबर माह में होगा। यह सत्र विधानसभा के नए भवन में होना प्रस्तावित है। विशेष सत्र से पूर्व विधानसभा के नए भवन का उद्घाटन कर राज्य सरकार यह संदेश देगी कि जो काम झारखंड गठन के बाद पूर्ववर्ती सरकारों को करना चाहिए था, वह महती कार्य उसने कर दिखाया है। अबतक विधानसभा का भवन एचईसी के परिसर में चलता था, जहां सीमित संसाधन उपलब्ध हैं।
विशेष सत्र चौथी विधानसभा का अंतिम सत्र होगा। इसके बाद विधानसभा का चुनाव प्रस्तावित है। विशेष सत्र में अनुच्छेद-370 पर पक्ष-विपक्ष को खुली बहस का मौका मिलेगा। इसके जरिये राज्य सरकार केंद्र सरकार को प्रस्ताव पारित कर आभार प्रकट करेगी। विशेष सत्र की तैयारी आरंभ करने का आदेश दिया गया है। इसके बाद अधिकारियों ने इस दिशा में प्रयास तेज कर दिए हैं। इससे पूर्व विधानसभा सचिवालय आदि नए भवन में व्यवस्थित करना होगा। विधानसभा के नए भवन में विशेष सत्र को लेकर विधायकों में भी उत्सुकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.