चंद्रबल तोमर
बागपत। पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में चार बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल, एक बदमाश फरार मौके पर पुलिस अधीक्षक बागपत।
पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में इंस्पेक्टर बागपत एवं सीओ बागपत की बुलैट जाकेट मे भी बदमाशों की लगी गोली। बागपत के बाबू गांव के मार्ग पर कर रहे थे लूट।
रविवार देर रात्रि 10:30 बजे बागपत कोतवाली क्षेत्र मैं बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से चार बदमाश घायल हो गए तथा एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया। सूत्रों के अनुसार बागपत कोतवाली क्षेत्र के गांव बाबू मार्ग पर पांच बदमाश लूट कर रहे थे। सूचना पर इंस्पेक्टर बागपत उमेश रोररिया एवं बागपत सीओ को सूत्रों के अनुसार सूचना मिले सूचना पर पुलिस ने बदमाशों को अन्य थानों की पुलिस के साथ घेर लिया तथा पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी आत्म रक्षार्थ में गोली चलाई। जिससे पुलिस की गोली से चार बदमाश घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने बागपत जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना की सूचना मिलते ही बागपत पुलिस अधीक्षक प्रताप गोपेंद्र यादव सहित अन्य थानों की पुलिस भी मौके पर मौजूद है तथा एक फरार बदमाश की तलाश के लिए कांबिंग की जा रही हैै।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.